उद्धव और राज ठाकरे एक मंच से भरी हुंकार,’ सबको उखाड़ फेंकने के लिए हम आए साथ ‘
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट
मुंबई में शिवसेना( यूबीटी ) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( मनसे ) द्वारा संयुक्त रैली के दौरान भाइयों, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने गले मिलकर एक दूसरे को अभिवादन किया.
मुंबई/ हैदराबाद, 5 जुलाई, 2025. मैं कट्टर मराठी और हिंदुत्व वाला हूं— उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मेरे भाषण से जरूरी है कि हमारे बीच में जो अंतर था, वह अनाजी पंथ ने दूर किया है. एक साथ रहने के लिए हम एक साथ आए हैं. आज सबको उखाड़ फेंकने के लिए हम एक साथ आए हैं. लोगों ने कहा था कि मैं हिंदुत्व छोड़ दिया, लेकिन मैं कहता हूं मैं कट्टर मराठी और हिंदुत्व वाला हूं. भाषा के नाम पर हम गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे ऐसा देवेंद्र फडणवीस ने कहा है, लेकिन भाषा के लिए हम गुंडे हैं. उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे पर क्या कहा ?
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हमारे एक होने पर सबकी नजर है . राजनीतिक दूरियां दूर करके हमने एकता दिखाई है. हमारे बीच की दूरियां जो मराठी ने दूर की है, वो सभी को अच्छी लग रही है.
कई सालों के बाद यह सुनहरा समय आया — राज और उद्धव की रैली पर आनंद दुबे बोल
उद्धव ठाकरे गुट ( यूबीटी ) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( मनसे ) की संयुक्त रैली पर शिवसेना उद्धव गुटके नेता आनंद दुबे कहते हैं, ” कई सालों के बाद यह सुनहरा अवसर आया है, जहां आज दोनों ठाकरे, जो अच्छी तरह से स्थापित ब्रांड है, एक साथ आ रहे हैं. राजनीति के कारण नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के सम्मान की खातिर. एक ऐसा सम्मान जिसे बीजेपी दबाना और कुचलना चाहती है लेकिन ‘ जय गुजरात’ कहती है, परंतु ऐसा नहीं होगा. महाराष्ट्र हमेशा पहले रहेगा, फिर अन्य राज्य आएंगे…
मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीतिक लड़ाई से बड़ा है— राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( मनसे ) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा, ” मैंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा महाराष्ट्र किसी भी राजनीतिक लड़ाई से बड़ा है. आज 20 साल बाद मैं और उद्धव एक साथ आए हैं, जो बालासाहेब नहीं कर पाए, वो देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया. हम दोनों को साथ लाने का काम.
राज ठाकरे ने रैली में दिया बड़ा बयान
राज ठाकरे ने कहा कि 20 साल बाद हम साथ आए हैं. अगर कोई महाराष्ट्र के तरफ आंख उठा कर देखेगा तो उनको हमारा सामना करना पड़ेगा. इसकी जरूरत नहीं थी. बीजेपी कहां से लेकर आई गई. किसी को पूछना नहीं, सिर्फ और सिर्फ सत्ता के बल पर ऐसा फैसला लेना सही नहीं है. तीन लेटर लिखा, मंत्री मिलने आए, मैंने साफ कह दिया कि आप जो कह रहे हैं, वो मैं सुन लूंगा, मगर मानूंगा नहीं.
अरविंद सावंत का ठाकरे बंधुओं की रैली पर बड़ा बयान
शिवसेना ( यूबीटी ) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( मनसे ) की संयुक्त रैली पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा, ” ये ऐतिहासिक समय है. भाजपा देश में सत्ता में आने के बाद विभाजनकारी विचार को जोर-जोर से प्रचारित और प्रसारित किए हैं. आज देश को समझ में आएगा कि हर राज्य की अपनी अस्मिता होती है उसे ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए. बात तो ‘ सबका साथ, सबका विकास ‘ की करते हो लेकिन करते क्या हो? झगड़े लगाते हो. “