
बिहार में एसटीएफ ने चिराग पासवान की पार्टी नेता रईस खान समेत 4 को अरेस्ट किया छापेमारी में देसी कट्टा और चाकू बरामद
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट .
छापेमारी में एसडीपीओ अजय कुमार, सीओ पंकज कुमार और एसटीएफ टीम ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के नेता रईस खान समेत चार अन्य को दबोचा है. पुलिस डीआईजी ने बताया कि रईस पर पहले से ही 52 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं
सीवान / पटना/ हैदराबाद, 22 सितंबर 2025. बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ( आर ) के बड़े नेता रईस खान समेत चार अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिले के सिसवन थाने के ग्यासपुर में रविवार को दिनभर चली एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में लोजपा ( आर ) के नेता एवं खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित रईस खान समेत चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में मुन्ना खान, आफताब और शाह आलम शामिल है . पुलिस डीआईजी निलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधिक तत्वों का जमावड़ा सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर में है और उसके पास हथियार भी जमा किया जा रहा है. इसी आधार पर पुलिस डीआईजी और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी ने स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ की मदद लेकर रविवार की सुबह ग्यासपुर स्थित रईस खान के आवास में दबिश दिया और वहां करीब 7 घंटे की जांच पड़ताल के बाद एसटीएफ की टीम ने मौके पर मौजूद रईस खान समेत अन्य चार लोगों को अरेस्ट कर लिया. इस दौरान पुलिस टीम को एक देसी कट्टा, मादक पदार्थ, 10 मोबाइल, वाकी — टॉकी डिवाइस, बुलेट प्रूफ जैकेट, 6 चार पहिया वाहन, एक बाइक और 2 धारदार चाकू मिला है. डीआईजी पुलिस ने बताया कि लोजपा ( आर ) नेता रईस खान पर पहले से ही 52 से अधिक अपराधिक मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज है. पुलिस की जांच जारी है.