प्रचार में पहुंचे हम विधायक अनिल कुमार पर हमला, मारपीट– फायरिंग, रुपए भी छीने
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट
गयाजी के टिकारी से हम विधायक और प्रत्याशी अनिल कुमार पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हो गया. चुनाव प्रचार में पहुंचे विधायक से मारपीट और छिनतई की गई. भीड़ ने फायरिंग भी की.
गया / पटना/ हैदराबाद, 30 अक्टूबर, 2025. बिहार के गया जिले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ( हम ) के विधायक अनिल कुमार पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हो गया. टिकारी से हम विधायक और प्रत्याशी अनिल कुमार पर दिघौरा में कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इससे उनके हाथ, पीठ और पैर में चोट आई है. बताया जा रहा है कि भीड़ ने उनके काफिले पर फायरिंग भी की. इसके जवाब में गार्ड ने भी गोली चलाई. खबर है कि विधायक के ड्राइवर समेत कई समर्थक घायल हुए हैं. वहीं, विधायक अनिल कुमार से मोबाइल फोन, सोने की चेन और रुपए भी छीन लिए गए . इस घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि हम विधायक अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे, तभी भीड़ ने उन पर हमला किया. सूचना मिलने पर स्थानीय डीएसपी और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. हमलावरों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है.
मेरी हत्या करना चाहते थे– अनिल कुमार
विधायक ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह दिघौरा गांव के मांझी टोला में वोट मांगने जा रहे थे, तभी यादव समाज के लोगों ने उन्हें रोक दिया और गाड़ी से उतरने को कहा. जब गार्ड ने मना किया, तो भीड़ ने उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जबकि सुरक्षा गार्ड विधायक अनिल कुमार को बचाने के लिए गाड़ी से उतारकर दौड़ाने लगे. कभी कुछ ईंट पत्थर उन्हें लगे. अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि 5 से 7 राउंड फायरिंग भी की गई. यह हमला उनकी हत्या करने के मकसद से साजिश के तहत किया गया. उन्होंने विपक्षी दलों के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि ये लोग फिर से अपराधियों का राज लाना चाहते हैं .
पूर्व सांसद अरुण कुमार के भाई हैं अनिल कुमार
अनिल कुमार टिकारी विधानसभा सीट से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मौजूदा विधायक हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी ने उन्हें दोबारा इस सीट से प्रत्याशी बनाया है . वे 2010 में भी यहां से जदयू के विधायक बने थे. वे जदयू के जहानाबाद से पूर्व सांसद रहे अरुण कुमार के भाई हैं. अनिल कुमार के भतीजे रोमित कुमार भी अतरी विधानसभा सीट से हम के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.