देश पूरी तरह से संघ की चपेट में… एक्टर ने बिहार चुनाव को बताया ” ड्रामा”,: बताया 50 सालों तक चलेगी भाजपा सरकार
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट
बिहार चुनाव को लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. नेहा सिंह राठौर के बाद अब केआरके ने भी चुनाव को लेकर ट्वीट किए हैं और भाजपा सरकार को लेकर बड़े दावे किए हैं
नई दिल्ली/ हैदराबाद, 30 अक्टूबर, 2025. देश में इस वक्त बिहार विधानसभा चुनाव एकमात्र चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में एक्टर व फ़िल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके कैसे ना कुछ कहें. उन्होंने एक्स पर एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी राय दी है . उन्होंने ये तक दावा कर दिया कि ये चुनाव केवल दिखावा है, देश में आने वाले 50 सालों तक बीजेपी की ही सरकार रहने वाली है . केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ” मेरे लिए बिहार चुनाव सिर्फ एक ड्रामा है क्योंकि बीजेपी बिहार और उत्तर प्रदेश में भी जीतेगी. मैं फिर से पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि अगले 50 सालों में भाजपा सरकार नहीं बदल सकती. देश पूरी तरह से संघ और Ecisveep की चपेट में है. ” केआरके ने एक अन्य ट्वीट में ये भी कहा कि बाकी पार्टियों के दावेदार चुनावी मैदान में क्यों उतार रहे हैं, जबकि ये जानते हैं कि भाजपा ही जीतेगी. उन्होंने लिखा है, ” कांग्रेस और आरजेडी चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उन्हें पता है कि केवल भाजपा ही जीतेगी, बशर्ते 5% लोग भी भाजपा को वोट दें. “
यूजर्स के कमेंट्स
केआरके के ट्वीट पर तमाम लोगों ने लिखा है कि देश के लिए ये ही अच्छा है कि हर बार बीजेपी की सरकार आए. वहीं कुछ ने लिखा कि केआरके को इस बात से दिक्कत है कि देश में भाजपा की सरकार है. एक यूजर ने लिखा, ” ये जानकर अच्छा लगा. अब मैं चैन की नींद सो सकता हूं कि आपका दिल कड़वा है और शायद बीजेपी और संघ की वजह से एसिडिटी हो रही है. ” अन्य यूज़र ने लिखा, ” बिल्कुल सही. भाजपा को बदलने के लिए हर भारतीय को अपने घरों से बाहर निकलकर संघर्ष करना होगा. कई लोगों की जान भी जा सकती है क्योंकि मोदी इतनी आसानी से आलीशान कुर्सी नहीं छोड़ेंगे. ” हालांकि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दो चरणों में मतदान होने वाला है — 6 नवंबर और 11 नवंबर 2025 को . जबकि मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी. बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव का परिणाम राज्य की भावी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा .