गीत चांदनी द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय एकता कवि गोष्ठी संपन्न, कवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धांजलि दी.

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट.
हैदराबाद,27 दिसंबर, 2023. पूर्व प्रधानमंत्री तथा सबके दिलों पर राज करने वाला नेता दिवंगत अटल बिहारी वाजपेई के 99वें जयंती पर हैदराबाद में चर्चित काव्य संस्थान गीत चांदनी के साथ जी. राजेंद्र कुमार द्वारा प्रायोजित 44 वें राष्ट्रीय एकता काव्य गोष्ठी यहां के गोशामहल, स्थित हजारी भवन में भव्यता के साथ आयोजित किया गया . दो सत्रों में आयोजित इस काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में गीत चांदनी की संयोजिका डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव व संस्था के अध्यक्ष कवि चंपालाल बैद ने अध्यक्षता की वहीं गीत चांदनी के कार्यदर्शी तथा वरिष्ठ कवि गोविंद अक्षय ने मंच का सफल संचालन किया तथा गीत चांदनी के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता कवि गोष्ठी से संबंधित कई विशेष बातें बताई . आरंभ में सरस्वती वंदना और पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलन करके उपस्थित कवियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी . इस अवसर पर अनेक कवियों ने हृदय कवि सम्राट तथा दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेई के व्यक्तित्व और कृतित्व पर उनके द्वारा लिखित कविताएं सुनाकर उन्हें याद किया. इस अवसर पर गोशामहल मंडल के भाजपा अध्यक्ष गुणवंत राव बिरादर, कवि अंजनी गोयल तथा प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ प्रभास चंद्र सिंह चंदर, बतौर विशेष अतिथि मंच पर मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेखा देवी वर्मा ने दिवंगत राष्ट्र प्रेमी अटल जी द्वारा किए गए लोकहित कार्यों की प्रशंसा की और लोगों से उनके कहे और किए देश हितकारी कार्य को अपनाने को कहा. आयोजित काव्य गोष्ठी में कवि अनिल गुप्ता, कवि चंपालाल बैद, द्वारा प्रस्तुत अटल जी के गीतों को अपनी मधुर स्वर में गाए जाने पर कवि प्रेमियों द्वारा उन्हें खूब वाहवाही मिली. जबकि कवि गोष्ठी के विशेष अतिथि गुणवंत राव बिरादर एवं अध्यक्ष उद्बोधन लेखिका डॉक्टर प्रेमलता श्रीवास्तव, कवयित्री रत्नकला मिश्र शहीद कई अन्य कवियों ने काव्य गोष्ठी को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता कवि गोष्ठी में कवियों ने देश की ज्वलंत समस्याओं पर गीत, गजल, मुक्तक के साथ नई कविताएं और हास्य व्यंग्य रचना सुनाकर श्रोताओं को खूब आनंदित किया. कविताओं के माध्यम से कवि हृदय सम्राट अटल जी को याद करने वाले कवियों में दीपक चिंडालिया वाल्मीकि, अनिल गुप्ता, राजकुमार यादव, अंजनी गोयल, रेखा देवी वर्मा, शिवकुमार तिवारी कोहिरी, डी. प्रेमराज आदि प्रमुख कवियों ने काव्य पाठ किया . जिसे लोगों ने खूब प्रशंसा की . जबकि समाजसेवी नितिन चौहान ने कार्यक्रम में अपना भरपूर योगदान दिया. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जी. अश्वनी कुमार, मीनाक्षी और सौरिश ने सभी कवियों के प्रति आभार प्रगट किया.प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित कवि गोष्ठी संयुक्त रूप से गीत चांदनी का पूर्णिमा कवि गोष्ठी था, जिसमें घोषणा की गई कि जनवरी, 2024 के पूर्णिमा कवि गोष्ठी में प्रत्येक माह लॉटरी के माध्यम से एक भाग्यशाली कवि को ₹11सौ रुपए की राशि प्रदान किए जाएंगे . प्रथम, द्वितीय तथा तीसरे वर्ष की राशि क्रमशः डॉ प्रभास चंद्र सिंह चंदर, डॉ प्रेमलता श्रीवास्तव और डी प्रेमराज द्वारा प्रदान की जाएगी.