इंडिया गठबंधन बीजेपी पर पड़ेगा भारी? यूपी में भाजपा को मिलेगी कितनी सीटें ?

कहते हैं कि दिल्ली की सत्ता यूपी से होकर जाता है इसलिए हर किसी की नजर सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले इस राज्य पर है.

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
नई दिल्ली/हैदराबाद,27 दिसंबर,2023. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद बनारस से सांसद हैं और राज्य में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में क्या बीजेपी को यहां हराना विपक्ष के लिए मुश्किल होगा? यह एक बड़ा सवाल है. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के लिए खड़े हुए इंडिया गठबंधन का दावा है कि वो इस बार भाजपा को हराकर उसके अजय रथ को जरूर रोक देंगे. इस बीच विपक्ष को एक करने के लिए कांग्रेस की ओर से भी प्रयास किया जा रहे हैं, उसकी कोशिश है कि बसपा भी इंडिया गठबंधन के साथ हो जाए, हालांकि, बहुजन समाज पार्टी ने अभी अकेले चलने का ही फैसला किया है . लेकिन क्या सच में समूचा विपक्ष मिलकर लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हरा देगा और 80 लोकसभा सीट वाले यूपी में भाजपा को हर का सामना करना पड़ेगा? इसके बारे में जानने के लिए सी वोटर ने जो सर्वे किया है, चौंकाने वाली बातें सामने आई है.पोल में सवाल था कि अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो राज्य की जनता किस पार्टी का साथ देगी? कराए गए इस पोल में बहुत सारे लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया . सर्वे के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को 73 से 75 सीटें मिलने का अनुमान है तो वहीं कांग्रेस– सपा वाले इंडिया गठबंधन को 4 से 6 और बसपा को 2 सीटें मिलती दिख रही है वहीं अन्य के खाते में जीरो सीट आ रही है. वैसे यूपी में कुल सीट 80है. एनडीए को 73–75, कांग्रेस– सपा 4-6, बीएसपी 02 और अन्य 0. अगर वोट प्रतिशत की बात की जाए तो कांग्रेस प्लस सपा को 35% और बीएसपी को 5% अन्य को 11% वोट मिलने का अनुमान है. सी – वाटर का साल 2024 के लिए यह पहला ओपिनियन पोल है . 543 लोकसभा सीटों के लिए पोल सर्वे में 13 हजार 115 लोगों ने सहभागिता की . सर्व 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया था . सूत्रों की माने तो वर्ष 2019 में यूपी की तस्वीर थी, बीजेपी- 62, अपना दल ( एस )-2, बीएसपी–10, सपा–5, और कांग्रेस एकमात्र रायबरेली सीट पर जीत हासिल की थी. दरअसल, एनडीए में बीजेपी और अपना दल ( एस ) एक साथ और बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.