आखिर हो ही गया ललन सिंह का इस्तीफा, तीर की कमान अब सीधे नीतीश के पास….!

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया . अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दल ( यूनाइटेड) के नई अध्यक्ष बन गए हैं. दिल्ली में जदयू की दो दिवसीय बैठक में ललन सिंह ने खुद अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा. हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की यह खास रिपोर्ट.

नई दिल्ली/ हैदराबाद, 29 दिसंबर, 2023. दिल्ली में शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कयासों मुहर लग गई. लल्लन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. तीर चुनाव चिन्ह वाली पार्टी की कमान अब ललन सिंह के हाथ से छूट गई है और नीतीश कुमार के हाथों में आ गई है. इससे पहले बैठक में शामिल होने के लिए लल्लन सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ एक ही कर में बैठकर पहुंचे थे. जदयू में तख्तापलट की काफी समय से सुगबुगाहट चल रही थी. दिल्ली की बैठक में पहले से लिखी स्क्रिप्ट को मूर्त रूप दे दिया गया है . इस बैठक में ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा बाद में बाकी के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से सहमति दे दी यानी जदयू के नए अध्यक्ष अब अब खुद नीतीश कुमार बन गए हैं. वे ही संगठन और सरकार के मुखिया होंगे. आने वाले दिनों में नीतीश दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालते देखे जाएंगे. इस्तीफा देते वक्त ललन सिंह ने कहा, नीतीश कुमार के कहने पर ही मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी . आगे मुझे लोकसभा चुनाव लड़ना है, ऐसे में एक साथ पार्टी की जिम्मेदारी संभालना चुनौती होगी. इसलिए मैं नीतीश कुमार को पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने का प्रस्ताव रखा .