तेलंगाना बीजेपी नेताओं को अमित शाह ने किया आगाह, बोले, मतभेद भुलाकर करना होगा काम.

तेलंगाना बीजेपी नेताओं को अमित शाह ने किया आगाह, बोले मतभेद भुलाकर करना होगा काम. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के भाजपा नेताओं की बैठक की है. इस दौरान उन्होंने आपसी मतभेद भुलाकर लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाने को कहा है. अमित शाह हैदराबाद के चारमीनार के पास स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की खास यह खास रिपोर्ट.

हैदराबाद,28 दिसंबर, 2023. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. इसीक्रम में उन्होंने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की . इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे मतभेदों की वजह से उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहे. उन्होंने पार्टी नेताओं को आगाह करते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ाने और आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत के लिए काम करने का निर्देश दिया. बता दें कि बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने लोकसभा चुनाव जीतने पर ध्यान केंद्रित किया है . उसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी नेताओं का मार्गदर्शन करने के लिए आज यानी 28 दिसंबर को दोपहर एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे. शमशाबाद हवाई अड्डे पर प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और ईटेला राजेंदर ने उनका पुरजोर स्वागत किया. बाद में अमित शाह ने एक होटल में पार्टी नेताओं से मुलाकात की . इसमें विधानसभा चुनाव नतीजों की पूरी समीक्षा की गई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव में हुई गलतियां दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए दुखद था. 30 सीटों की उम्मीद के मुकाबले सिर्फ 8 सीटें ही मिली. इसको देखते हुए आगामी संसदीय चुनाव में अधिक सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी . अमित शाह ने कहा संसद की सीटें मौजूदा सांसदों को आवंटित कर दी जाएगी और अन्य सीटों पर के आधार पर जीतने वालों को टिकट दिए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हैदराबाद की ऐतिहासिक चारमीनार के निकट स्थित भाग्यलक्ष्मी मंदिर में पूजा अर्चना की . इस दौरान अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के प्रदेश इकाई अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी भी मौजूद थे . अमित शाह के दौरे के दौरान चारमीनार के आसपास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. वहीं, भाग लक्ष्मी दर्शन के बाद अमित शाह रंगा रेड्डी जिले के इब्राहिम पटनम के कोंगराकलां में श्लोक सम्मेलन में पार्टी नेताओं से मुलाकात की . इस बैठक में मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल रहे. बाद में अमित शाह कोलकाता के लिए रवाना हो गए .