तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सरकार ने 26 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें पिछली सरकार में पावरफुल पोस्ट पर तैनात रही चर्चित अधिकारी स्मिता सभरवाल का भी ट्रांसफर शामिल है. उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय से छुट्टी कर दी गई है. हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट.
हैदराबाद,5 जनवरी, 2024. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार की ताजपोशी के बाद से सुर्खियों में छाई 2001 बैच की आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल को नई तैनाती मिल गई है . रेवंत रेड्डी की अगुवाई वाली तेलंगाना सरकार ने 26 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं . इनमें स्मिता सभरवाल का नाम भी शामिल है . नए आदेश के मुताबिक अब उन्हें मुख्यमंत्री के सचिव के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है. स्मिता सभरवाल को तेलंगाना स्टेट फाइनेंस कमीशन में मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है. गौरतलब है कि बीआरएस सरकार के समय स्मिता तब के मुख्यमंत्री केसीआर की नजदीकी अफसरों में शामिल थी. सरकार ने उन्हें काफी बड़े प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी भी सौंपी थी. तेलंगाना में सत्ता परिवर्तन के बाद स्मिता सभरवाल के केंद्रीय प्रति नियुक्ति पर जाने की चर्चाएं चली थी . लेकिन सभरवाल ने इसका खुद ही खंडन कर दिया और तेलंगाना में ही रहने की इच्छा जताई . इस बीच रेवंत रेड्डी सरकार की ओर से किए गए आईएएस अधिकारियों की तैयारियों को लोकसभा चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है. स्मिता सभरवाल की गिनती तेलंगाना के तेज तर्रार आईएएस अधिकारियों में होती है . वह 2001 बैच की आईएएस अधिकारी हैं . उन्होंने करीमनगर जिले में जिला कलेक्टर के तौर पर काम करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. राज्य सरकार ने अभी तक डायरेक्टर म्युनिसिपालिटी का काम संभाल रही आईएएस अधिकारी हरिचंदाना दसारी को नालगोंडा का नया कलेक्टर नियुक्त किया है. रेवंत सरकार की तरफ से आईएएस और आईपीएस के कई राउंड में तबादले किए जाने के बाद अभी टॉप पोस्ट पर कई पुराने अधिकारी काबिज हैं. ऐसी चर्चा है कि आने वाले दिनों में कुछ और देखने को मिल सकते हैं.