हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ
कवियों की भरमार वाले हैदराबाद शहर में काव्य लिखने वालों की कमी नहीं है, लेकिन एक ऐसा गदगद गीतकार कवि भी हैं जिन्होंने काव्य लेखन कार्य में सुमधुर काव्य की रचना की. नाम है, कवि पुरषोतम कडेल. ऐसा नहीं कि काव्य विधा को कवि कडेल जी सहज ही हासिल किया बल्कि इस मंजिल तक पहुंचने में उन्हें कठिन तपस्या करनी पड़ी. प्रस्तुत है कवि पुरुषोतम कडेल यह सामयिक काव्य रचना.