सॉलिटारे बिजनेस स्कूल और कॉलेज में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया.

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो चीफ देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट.

हैदराबाद,26 जनवरी, 2024. सॉलिटारे बिजनेस स्कूल और कॉलेज में 75वें गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस राष्ट्रीय समारोह के शुभ अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती चंद्रकांता अवस्थी ने तिरंगा फहराया और सलामी ली. इस दौरान कॉलेज में स्टैंडिंग कॉमेडी, गायन, निबंध लेखन, कैरम व शतरंज प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया . जबकि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण समारोह कार्यक्रम में सॉलिटारे बिजनेस स्कूल और कॉलेज के कॉरस्पॉडेंट डेनियल सर, प्राध्यापिका सुधा जी, एजाज सर, कासिम अली रजा, काशिफ अली खान, किशोर, हिंदी अध्यापक जगदीश सोबले सर, मालविका, राधा मैडम, देबार्धी, उन्नीसा मैडम, श्रीवल्ली मैडम, आदि मौजूद थे. 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सॉलिटारे बिजनेस स्कूल एंड कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती चंद्रकांता अवस्थी एवं हिंदी के वरिष्ठ शिक्षक जगदीश सोबले समेत तमाम शिक्षक– शिक्षिकाओं ने परेड में शामिल हुए और सलामी ली. इसी के साथ 75वां गणतंत्र दिवस सॉलिटारे बिजनेस स्कूल एंड कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया एवं छात्र-छात्राओं में मिठाइयां बांटी गई . जबकि सॉलिटारे स्कूल एंड कॉलेज प्रबंधन की ओर से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गई.