जय श्री राम के नारों से गुंजाईमान हुआ अतापुर

हैदराबाद से वरिष्ठ पत्रकार देहाती विश्वनाथ के साथ स्वतंत्र पत्रकार पवन भारती की रिपोर्ट.

हैदराबाद,27 जनवरी, 2024. अयोध्या में भगवान श्री राम के विशाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से उत्साहित हैदराबाद स्थित राजेंद्र नगर क्षेत्र के अतापुर में रामबाग के राम मंदिर में सनातन धर्म अनुवाइयों ने बड़े ही उल्लास के साथ अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया. इस अवसर पर जय श्री राम के नारों से क्षेत्र गुंजाईमान हो उठी. इस दौरान यहां के अनेक संस्थाओं द्वारा जगह-जगह अन्न प्रसादमकी व्यवस्था की गई थी,जहां हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं अतापुर के हैदरगुड़ा में प्रणव भक्त समाज की ओर से राम दरबार जुलूस निकाला गया. जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. जुलूस में राजेंद्र नगर के अतिरिक्त डीसीपी, बीजेपी के च्युवेला संयोजक एन मल्ला रेड्डी, पार्षद एम संगीता, कोमरिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रेसिडेंट बालू सुब्रमण्यम, श्रीकांत, अतापुर के बीजेपी अध्यक्ष विजय कुमार, पत्रकार पवन भारती नालपुरिया समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल थे. इस प्रकार से अतापुर के ऐतिहासिक रामबाग स्थित राम मंदिर में आयोजित किए गए धार्मिक कार्यक्रम को लोगों ने खूब पसंद किया. इस आशय की जानकारी श्री राम मंदिर के प्रभारी ठाकुर अर्जुन सिंह ने पत्रकारों को दी . उन्होंने बताया कि यहां के माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से भगवान राम के इतिहास से जुड़ी अनेक जीवंत झांकियां निकाली गई तथा संध्या समय सुंदरकांड पारायण समिति के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन संयोजक सुरेश कुमार मोदी के सानिध्य में किया गया . वहीं, राम मंदिर से संध्या समय ही भगवान राम जी की पालकी पूरे क्षेत्र के मार्गो पर निकल गई. जबकि मंदिर परिसर के बाहर सनातनी धर्म प्रेमी नवयुवक मंडल की ओर से अयोध्या में चल रहे कार्यक्रम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट बड़े स्क्रीन पर दिखाए गए .