बीजेपी ज्वाइन करते ही अशोक चव्हाण ने कर दी ऐसी चूक,प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोक लगाने लगे ठहाके.

अशोक चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. चव्हाण ने बीजेपी में शामिल होने से पहले कहा था, आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक कैरियर की शुरुआत है.

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट.

मुंबई/हैदराबाद,13 फरवरी, 2024. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण 38 सालों तक कांग्रेस में रहने के बाद मंगलवार ( 13 फरवरी) को बीजेपी में शामिल हो गए. राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई नेताओं की मौजूदगी में मुंबई में चव्हाण ने पार्टी की सदस्यता ली. इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करना शुरू किया तो उनकी जुबान फिसल गई. 65 वर्षीय अशोक चव्हाण ने अपने संबोधन में मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार को गलती से मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष कह दिया, जिसे देवेंद्र फडणवीस ने तुरंत सुधारा. इसके बाद चव्हाण ने गलती मानी और उसे सुधार कर बोलने लगे लेकिन तभी वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाने लगे . खुद चव्हाण भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस वाक्ये का एक वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए कोई शर्त नहीं रखी है.उन्होंने कहा, मैं वही करूंगा, जो पार्टी मुझसे कहेंगी. मैंने पार्टी में शामिल होने के एवज में कुछ नहीं मांगा है और कांग्रेस में भी किसी ने मुझे जाने के लिए नहीं कहा. यह मेरा निजी फैसला है .चव्हाण ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. चव्हाण ने भाजपा में शामिल होने से पहले कहा था, आज मेरे जीवन के नए राजनीतिक करियर की शुरुआत है. जब चव्हाण से यह पूछा गया कि क्या उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोई फोन किया, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. उल्लेखनीय है कि पूर्व कांग्रेस विधान पार्षद अमरनाथ राजूरकर अपने पद से इस्तीफा दिया था. वे भी उनके साथ मौजूद थे. इसके अलावा मराठवाड़ा में उनके गृह जिले नांदेड़ से भी उनके कई समर्थक मुंबई पहुंच गए और दक्षिण मुंबई स्थित बीजेपी कार्यालय में एकत्र हुए . बता दें कि अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एसबी चव्हाण के बेटे 2014 से 19 के दौरान कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख रहे हैं. उन्होंने भोकर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व भी किया और नांदेड लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे . माना जा रहा है कि अशोक चव्हाण बुधवार( 14 फरवरी) को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.