राजा भैया ने कहा कि समाजवादी पार्टी को मैंने 20 साल दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी सबसे पहले है. मैं 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं . मेरे लिए समाजवादी पार्टी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है.
हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट.

लखनऊ/हैदराबाद,20 फरवरी,2024. जल्द होने जा रहे लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में नए गठबंधन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का राजा भैया की पार्टी से गठबंधन हो सकता है. इन अटकलों के बीच राजा भैया का एक बड़ा बयान सामने आया है. कहां जा रहा है कि राजा भैया ने अखिलेश यादव से फोन पर बात की है. इसके बाद राजा भैया ने कहा है कि समाजवादी पार्टी को मैंने 20 साल दिए हैं. मेरे लिए समाजवादी पार्टी सबसे पहले है . मैं 28 सालों में 20 साल समाजवादी पार्टी को दिए हैं. मेरे लिए यह कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है. इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल दरअसल राजा भैया से मिलने उनके आवास पहुंचे थे और उनसे बातचीत की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर बातचीत हुई. हालांकि अभी इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन इस बीच खबर आई है कि बदायूं से धर्मेंद्र प्रधान नहीं, बल्कि शिवपाल यादव लड़ेंगे चुनाव. समाजवादी पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है . सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. सपा ने अब तक तीन लिस्ट में कुल 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया है . हालांकि कांग्रेस को समाजवादी पार्टी की ओर से 17 सीटों की पेशकश के बीच तीसरी लिस्ट जारी की गई है. घोषित पांच उम्मीदवारों में – बदायूं, कैराना, और बरेली जैसी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं . बदायूं सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदला है और शिवपाल यादव को टिकट दिया है. पहली लिस्ट में इस सीट से धर्मेंद्र प्रधान को मैदान में उतर गया था. समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में कैराना से इकरा हसन, बदायूं से शिवपाल यादव, बरेली से प्रवीण सिंह एरन, हमीरपुर से अजेंद्र सिंह राजपूत, वाराणसी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है. अखिलेश यादव की अगवाई वाली समाजवादी पार्टी ने अब तक तीन लिस्ट जारी की है, जिसमें 80 लोकसभा सीटों में से 32 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं . कांग्रेस से गठबंधन को लेकर डिंपल यादव ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आपस में बात कर रहे हैं और जो भी निर्णय होगा वह जल्द पता चल जाएगा . राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल होने पर डिंपल यादव ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है.