
हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट
हैदराबाद,26 फरवरी,2024. पिछले दिनों यहां के हाउसिंग सोसायटी, डॉ अंबेडकर नगर सिकंदरा बाद में काछी सहायता संघ सिकंदराबाद की कार्य समिति सर्वसम्मति से गठित की गई. रविवार की सुबह 11बजे आयोजित एक आम बैठक में चुने गए सभी कार्य समिति के पदाधिकारियों को तेलंगाना काछी संघ के अध्यक्ष एम दिनेश सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. नई कार्य समिति के परामर्शदाता एम रमेश सिंह ने आहुत कार्यक्रम का संचालन किया . प्रारंभ में उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा भगवान लव और कुश के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं दीप प्रज्वलित के साथ जन गण मन राष्ट्रगान की प्रस्तुति की गई. यह जानकारी नगर के वरिष्ठ साहित्यकार तथा कवि गोविंद अक्षय ने दी. बताया गया है कि कछी सहायता संघ सिकंदराबाद की नई कार्य समिति के पदाधिकारियों में एम रवि प्रकाश सिंह को अध्यक्ष, के अनिल सिंह विजय और एम जयदेव सिंह को उपाध्यक्ष, एवं एम तारा सिंह को महासचिव निर्वाचित किया गया. जबकि एम धुरंधर सिंह, एम अरुण सिंह, और एम प्रीतम सिंह संयुक्त सचिव बनाए गए. खबर है कि एम मेरुन सिंह कोषाध्यक्ष व एम सत्यनारायण सिंह को सह – कोषाध्यक्ष बनाया गया. जबकि एम तिलक सिंह, एस एच विनोद सिंह और मोहन प्रकाश सिंह संयोजक बनाए गए हैं. मालूम पड़ा है कि शिव किरण सिंह व एम नरेश सिंह( भंडार प्रभारी) एवंएम रमेश सिंह,एम धर्मेंद्र सिंह,एम सतीश सिंह,एम शक्ति सिंह और एम हरि सिंह को बतौर कार्य समिति सदस्य मनोनीत किया गया है. इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एम रवि प्रकाश सिंह ने कहा है कि वे अपने पद की जिम्मेदारी निभाते हुए समाज के कल्याण कार्यों में अपनी सेवाएं देते रहेंगे . इस अवसर पर मौजूद तेलंगाना काछी संघ के महासचिव तथा बीजेपी के सक्रिय नेता एम द्विजवर सिंह व तेलुगु देशम तेलंगाना के संगठन सचिव, समाजसेवी ए. सुरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने काछी समाज के कल्याण कार्यों में यूबों की सहभागिता की प्रशंसा की . जबकि काछी संघ राम सिंह पुरा समिति एवं काछी सहायता संघ काचीगुड़ा के अध्यक्षों, पदाधिकारियों ने भी उद्बोधन दिया. इस दौरान नए पदाधिकारियों तथा अन्य आमंत्रित विशिष्ट सदस्यों को भी शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. अंत में कार्यक्रम समापन के पहले काछी सहायता संघ सिकंदराबाद की तरफ से स्मृति शेष के महेंद्र सिंह, के प्रेम सिंह, एम जगन्नाथ सिंह, एम हरिहर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए महासचिव तारा सिंह ने आगंतुक सभी महानुभावों को धन्यवाद ज्ञापित किया .