
पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने आज यानि बुधवार को नॉमिनेशन किया. उधर, पप्पू यादव अभी भी इस प्रयास में लगे हुए हैं कि लालू प्रसाद यादव बीमा भारती का टिकट काटकर उन्हें मतदान में उतारेंगे. बीमा भारती के नॉमिनेशन के बाद तेजस्वी यादव ने उनके समर्थन में जनसभा की.
हैदराबाद से राजनीतिक संवाददाता देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट.
पटना/ पूर्णिया/हैदराबाद,3 अप्रैल, 2024. : क्या तेजस्वी ने पप्पू यादव को प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है ? बीमा भारती के नामांकन में पूर्णिया पहुंच गए
पूर्णिया में बीमा भारती के नामांकन में शामिल होकर तेजस्वी यादव ने जाहिर कर दिया कि पप्पू यादव की अपील और धमकी का उनकी पार्टी आरजेडी पर कोई असर नहीं पढ़ने वाला है . वहीं, बिहार के पूर्णिया लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बीमा भारती के नामांकन में राजद के नेता तथा सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पूर्णिया पहुंचे. मतलब साफ है कि कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जो गुहार लगाई थी, उसका कोई असर नहीं हुआ. बता दें कि पप्पू यादव ने गुरुवार 4 अप्रैल को पूर्णिया सीट से नामांकन दाखिल करने का ऐलान किया है . जबकि बीमा भारती के नामांकन में शामिल होकर तेजस्वी यादव ने जाहिर कर दिया कि पप्पू यादव की अपील और धमकी का उनकी पार्टी आरजेडी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. पूर्णिया लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. इस बीच पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से पप्पू यादव के पूर्णिया से नामांकन करने पर सवाल किया तो तेजस्वी ने कहा कि हमारा अपना दल है . हमारा अपना गठबंधन है. गठबंधन की तरफ से बीमा भारती प्रत्याशी हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बीमा भारती भारी मतों से चुनाव जीतेंगी.