CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी को राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने की बधाई ।
पिछले 25 साल से आप देश के आख़िरी व्यक्ति के हक़ की प्रबल पैरोकार बनी रहीं और सदन में उनकी आवाज़ को बुलंद करती आई हैं
। देश की जनता और हर कांग्रेसजन को पूर्ण विश्वास है कि राज्यसभा में आपकी गरिमामई उपस्थिति जनता के हक़ और उनकी मांगों को और पुरज़ोर करेगी ।