हैदराबाद से राजनीतिक संवाददाता देहाती विश्वनाथ की यह रिपोर्ट.
पटना/हैदराबाद, 4 अप्रैल, 2024. पीएम मोदी आज ( 4 अप्रैल) को बिहार के जमुई में चुनावी जनसभा की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री ने जनसभा से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका की बात की तो तेजस्वी यादव ने एक-एक कर पांच सवाल दाग दिए . उन्होंने पीएम मोदी से 10 सालों का हिसाब किताब मांगा है. इससे पहले पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ” लोकसभा चुनाव में बिहार की भूमिका इस बार भी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है. यहां के मेरे परिवार जनों ने राज्य की सभी सीटों पर बीजेपी एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया है. गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे जमुई की जनसभा में जनता जनार्दन से संवाद का सु अवसर मिला” इस बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तथा राजद नेता तेजस्वी यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल
कृपया रैली में यह बताने का कष्ट करें कि:-
10 वर्षों में जमुई में कितने कारखाने लगाए ?, केंद्र से कितना निवेश आया ?, आपने कौन सा प्रोजेक्ट दिया ?, कितने युवाओं को नौकरी दी ?, आप दो बार 2014 व 2019 में लोकसभा चुनाव प्रचार के अलावा जमुई में कभी भी विकास कार्यों के लिए क्यों नहीं आए ?
जमुई सीट से लड़ रहे चिराग के जीजा
बता दें कि जमुई सीट
लोजपा ( रामविलास ) के खाते में गई है. चिराग पासवान वर्तमान जमुई लोकसभा से सांसद हैं . हालांकि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने जीजा अरुण भारती को यहां से उम्मीदवार बनाया है एवं खुद हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बिहार में पहले चरण की चार सीटों पर 100% परिवारवादी उम्मीदवार, पीएम मोदी के जमुई दौरे पर बोले तेजस्वी यादव . उन्होंने परिवारवाद पर पलटवार करते हुए एनडीए पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बिहार की कई लोकसभा सीटों का जिक्र किया है . जहां से किसी न किसी के परिवार के सदस्य ही प्रत्याशी हैं . इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी दलों के तथा दो प्रत्याशी देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी भाजपा के हैं .