डॉ लोहिया जयंती पर मेगा मेडिकल कैंप आयोजित

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट

हैदराबाद, 25 मार्च, 2025. महान समाजवादी नेता डॉ राम मनोहर लोहिया के 115वें जन्मदिन के उपलक्ष में डॉ राम मनोहर लोहिया समता न्यास हैदराबाद, बद्री विशाल- पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट और अग्रवाल सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में यहां के सेरिलिंगम पल्ली में एक मेगा मेडिकल कैंप आयोजित की गई. जहां भारी संख्या में लोगों ने मेडिकल प्रॉब्लम को लेकर जांच करवाया. इस मौके पर लोहिया विचार मंच हैदराबाद के अध्यक्ष तथा तथा सेवानिवृत न्यायाधीश टी. गोपाल सिंह, शंकर लाल यादव, घनश्याम यादव सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए. गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष लोहिया जयंती के उपलक्ष में अग्रणी सामाजिक संस्थान बद्री विशाल पन्नालाल पित्ती ट्रस्ट द्वारा इस तरह के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जहां दीन दुखियों की निशुल्क सेवा दी जाती है.