रंग आपके संग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

वीणा वादिनी साहित्यिक समिति का होली के बाद रंग आपके संग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट

हैदराबाद, 25 मार्च, 2025. वीणा वादिनी साहित्यिक समिति हैदराबाद की ओर से भारतीय संस्कृति का हर्षोल्लास उत्सव होली के बाद ‘ रंग आपके संग ‘ कार्यक्रम सोमवार को हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के सभागृह में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्या, विवेक वर्धिनी कॉलेज डीआर रेखा शर्मा एवं विशेष अतिथि आयकर विभाग के उपनिदेशक राजभाषा, ममता साहू व सम्मानित अतिथि हिंदी विभाग पांडिचेरी विश्वविद्यालय प्रो. डॉ. पद्मप्रिया तथा अध्यक्ष महिला विभाग परमेश्वरी शर्मा, विश्व हिंदू परिषद प्रमुख उपस्थित थे. आयोजित कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट कवयित्री डॉ. मुमताज सुल्ताना, डॉ. प्रभास चंदर सिंह चंदर, प्रसिद्ध कवि पुरुषोत्तम कड़ेल, डॉक्टर पंकज मेहता, दीपशिखा पाठक, डॉ. रेखा देवी वर्मा, सीताराम माने, शिवकुमार तिवारी, डॉ माधुरी मिश्रा, आरती कुमारी, अनिल कुमार गुप्ता, ठाकुर दिनेश सिंह, डॉ कविता, महेंदर, सत्यनारायण काकड़ा एवं चर्चित कवि व लेखक राजकुमार यादव प्रमुख कवियों ने खूबसूरत रचनाएं सुनाकर सबको आनंदित कर दिया. जबकि आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य- संगीत एवं दक्षिणी भाषा में ढोलक के गीत के साथ-साथ राजस्थानी, ब्रजभाषा और उर्दू ने श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया. नृत्य करने वालों में प्रो. पद्मा प्रिया, डॉक्टर माधुरी मिश्रा, कुमारी द्राक्षी मिश्रा, कुमारी छाया मिश्रा आदि ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया . आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुतिकांत भारती, प्रदीप जाजू, भक्त राम, मनीषा आर्य, कमलेश मिश्रा सहित हिंदी प्रचार सभा हैदराबाद के सी शिवलिंगम , अरुणा, वेंकटेश, नामदेव वाघमोडे, प्रतिभा कुलकर्णी, सुनीता सबनीस, सी विनोद कुमार, के श्रीकांत, भानुदास पुजारा,व जी आर नरसिंग ने अहम भूमिका निभाई.वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता वीणा वादिनी साहित्यिक समिति के अध्यक्ष विभा भारती ने की एवं मंच संचालन के साथ-साथ संपूर्ण कार्यक्रम की संयोजिका कवियित्री सुधा ठाकुर व डॉक्टर माधुरी मिश्रा ने किया. अंत में डॉ रेखा देवी वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ.