
सोनू निगम पर लाइव शो में फेंके गए पत्थर और बोतल, बाल – बाल बचे सिंगर
हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के दी परफॉर्मेंस साथ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फेस्ट में उनके कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर पत्थर और बोतल फेंके जाने की खबर है. हालांकि, इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई, पर सोनू निगम ने माहौल को देखते हुए कार्यक्रम बीच में ही रोक दी .
नई दिल्ली/ हैदराबाद, 26 मार्च, 2025. म्यूजिक फेस्टिवल्स में फैन्स का भड़कना कोई नई बात नहीं है.
लेकिन कई बार यह घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिंसक हो जाती है, जिसमें कोई भी चोटिल हो सकता है . एक ऐसा ही घटना का सामना सोनू निगम को करना पड़ा है, जब एक कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों की नाराज भीड़ ने उन पर बोतल और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. हालांकि, खुशकिस्मती रही कि सिंगर को चोट नहीं लगी. इस घटना के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह दशकों को शांत करवाते हुए दिख रहे हैं. यह घटना दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी( डीटीयू ) के ” इंजीफेस्ट 2025″ की है. सोनू निगम को इस फेस्टिवल में परफॉर्म करना था. जब सिंगर स्टेज पर पहुंचे तो भीड़ के एक हिस्से से मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दी. यह देखते ही सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी. इस दौरान वहां करीब एक लाख से अधिक छात्र मौजूद थे .
सोनू निगम ने उग्र छात्रों से कहा– मैं यहां आपके लिए आया हूं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू निगम ने भड़की छात्रों की भीड़ को शांत करवाने की कोशिश की. उन्होंने विनती करते हुए दशकों से कहा,’ मैं आपके लिए आया हूं यहां पर, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें. मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद ना लें, लेकिन कृपया ऐसा ना करें. ” सोनू निगम ने मंच से यह भी कहा कि उनकी टीम के सदस्य चोटिल हो रहे हैं.+ पहले मुस्कुरा रहे थे सोनू निगम, फिर बिगड़ गए हालात
कार्यक्रम के एक वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शुरुआत में सोनू निगम की ओर भीड़ ने छोटी -मोटी चीजें फेंकी तो सिंगर ने कुछ नहीं कहा. वह वीडियो क्लिप में इस पर हंसते मुस्कुराते नजर आए. इस दौरान एक दर्शक ने उनकी ओर एक गुलाबी रंग का हेडबैंड भी फेंका, जिसे वह ” तुमसे मिलकर दिल का जो हाल ” गाना गाते वक्त पहने हुए नजर आए. हालांकि भीड़ क्यों भड़की , इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. समझा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मस्ती और उमंग में इसकी शुरुआत की थी, जो बाद में भयावह हो गई. इस बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है.