60 से ज्यादा जगहों पर सीबीआई का छापा, भूपेश बघेल, सौम्या चौरसिया, 4 आईपीएस और 7 पुलिस अफसर के घर दबिश

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट
सीबीआई ने बुधवार को महादेव सट्टा एप मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग – भिलाई समेत 60 से ज्यादा जगहों परदबिश दी है.
रायपुर/ भोपाल/ कोलकाता/ दिल्ली/ हैदराबाद, 27 मार्च, 2025. सीबीआई ने बुधवार को महादेव सट्टा एप मामले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कोलकाता, भोपाल और नई दिल्ली समेत 60 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है. इसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित पदुमनगर आवास और रायपुर स्थित सरकारी बंगले पर दबिश दी है . वहीं, उनके राजनीतिक सलाहकार रहे विनोद वर्मा, उनके दो ओएसडी, उनकी उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित आवास, भिलाई में केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी, 4 आईपीएस अधिकारी सहित कई पुलिस ऑफिसर्स के घर सीबीआई ने रेड मारी है. सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर के निवास पर भी छापा मारा है. टीम ने जिन आईपीएस के घर रेड मारी है, उनमें पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, आरिफ शेख और रायपुर के पूर्व में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल व अभिषेक पल्लव शामिल है . इसके अलावा एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी और संजय ध्रुव के साथ टीआई गिरीश तिवारी के घर भी सीबीआई ने दबिश दी है . वहीं केपीएस स्कूल के संचालक निशांत त्रिपाठी के घर भी सीबीआई ने रेड मारी है. खबर यह भी है कि हवलदार संदीप दीक्षित और राधाकांत पांडे के घर भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की है.
कथित 6 हजार करोड़ के महादेव सट्टा एप घोटाले की जांच
पूर्व में महादेव सट्टा एप के आरोप में गिरफ्तार तीनों भाई क्रमशः पुलिस आरक्षक भीम यादव, सहदेव यादव, और अर्जुन यादव के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है. इससे पहले ईडी की टीम ने भूपेश बघेल के भिलाई स्थित
पदुमनगर पर छापेमारी की थी. दबिश कथित 6 हजार करोड रुपए के महादेव सट्टा एप घोटाले के सिलसिले में की जा रही है.
रायपुर समेत 60 जगहों पर छापेमारी
महादेव एप सट्टेबाजी घोटाले की जांच को लेकर सीबीआई ने बुधवार को रायपुर,दुर्ग – भिलाई, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली सहित 60 जगहों पर छापेमारी की. जिसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों से जुड़े परिसर शामिल हैं. इससे पहले ईडी की टीम ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर उनके बेटे चैतन्य बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी . कुल 14 ठिकानों पर ईडी की टीम दबिश दी थी.
सीबीआई के छापे पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया
अब सीबीआई आई है : भूपेश बघेल
सीबीआई की दबिश को लेकर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’ अब सीबीआई आई है.
आगामी 8 व 9 अप्रैल को अहमदाबाद( गुजरात) में होने वाली एआईसीसी की बैठक के लिए गठित ‘ ड्राफ्टिंग कमिटी ‘ की मीटिंग के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पूर्व ही सीबीआई रायपुर और भिलाई निवास पहुंच गई.’
सुशील आनंद शुक्ला बोले — बौखला गई है भाजपा
कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि इससे पहले उन्होंने ( भाजपा ने ) उनके आवास पर ईडी को भेजा था.
अब सीबीआई भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई आवास पर आई है. बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम भी है. इस कार्यक्रम में खलल डालने के लिए बीजेपी ने उनके आवास पर पहले ही सीबीआई की टीम भेजी है .
शुक्ला ने कहा, भाजपा बौखला गई है क्योंकि वह राजनीतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है. “
