हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ रिपोर्ट
संबलपुर/ हैदराबाद, 13 अप्रैल, 2025. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आह्वान पर 15 अप्रैल को संबलपुर जिले के सभी प्रखंड और नगरों में कांग्रेसियों द्वारा आयोजित किए जाने वाले मशाल के लिए बीते दिनों संबलपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में एक विशेष तैयारी बैठक आयोजित की गई. संबलपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ( मुन्ना ) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रखंड एवं नगर स्तरीय कांग्रेस अध्यक्ष और पर्यवेक्षक मौजूद थे . तैयारी बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए संबलपुर डीसीसी अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि महिला उत्पीड़न, बालिकाओं की गुमशुदगी और दुष्कर्म से प्रदेश में महिलाओं को न्याय दिलाने और रसोई गैस की कीमत में की गई 50 रुपए की बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा मशाल जुलूस 15 अप्रैल को संबलपुर जिले के सभी प्रखंड और नगरों में आयोजित किए जाएंगे. इस तैयारी बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरंजन त्रिपाठी, सुबास बिस्वाल, अमित गुरु, केदार बरिहा, दिलीप दुरिया, गिरिजा नायक, रवि राउत, गोविंद मिश्र, विजय लक्ष्मी बेहरा, किशोर नाइक, दिलीप कुमार, बबीता, मोहम्मद कुबेर, हरि पाढ़ी, शिव प्रधान, चतुर्भुज झांकर, सत्यनारायण एवं मोहम्मद वकील मक्कर प्रमुख मौजूद थे.