मरा समझ कर अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, अचानक चिता से उठ खड़ी हुई महिला

हैदराबाद से तेलंगाना ब्यूरो प्रमुख देहाती विश्वनाथ की खास खबर .

ब्रम्हपुर / हैदराबाद, 14 फरवरी, 2024. ओड़िशा के गंजाम जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर ब्रह्मपुर में मृत मान ली गई एक महिला अंतिम संस्कार से महज कुछ सेकंड पहले चिता से उठकर बैठ गई, जिसे देख लोग हैरान हो गए. आनन — फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है. पारिवारिक सूत्रों मंगलवार को बताया कि बीते 1 फरवरी को घर में लगी आग की चपेट में आई महिला ( 52 वर्षीय ) 50 फ़ीसदी झुलस गई थी, जिसे यहां के एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया लेकिन पैसे की कमी के कारण उसका पति उसे अस्पताल ले जाने की बजाय घर वापस ले आया.तब से वह जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी. महिला के पति शिबाराम पालो का कहना है कि सोमवार को उसने आंखें नहीं खोली और ऐसा लग रहा था कि वह सांस भी नहीं ले रही है. हमने सोचा कि वह मर चुकी है और इलाके के लोगों को सूचित किया. बाद में उसे ब्रह्मपुर नगर निगम के शव वाहन में समीप के बीजीपुर श्मशान घाट ले जाया गया, लेकिन चिता में अग्नि देने से पहले वह उठ खड़ी हुई. यह किसी चमत्कार से काम नहीं है. इसकी चर्चा लोगों में खूब हो रही है .