हैदराबाद से राजनीतिक संवाददाता देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट.
भुवनेश्वर /हैदराबाद,27 मार्च, 2024. ओड़िशा में कांग्रेस पार्टी को उसे समय झटका लगा जब उसके बड़े नेता सुरेश राउत राय के बेटे मन्मथ राउतराय बीजू जनता दल में शामिल हो गए. खबर है कि बीजू जनता दल के सुप्रीमो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें भुवनेश्वर-लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया. इस तरह कांग्रेस को छोड़कर बीजद में शामिल होकर चुनाव मैदान में उतरने से पिता सूर राउतराय और पुत्र मन्मथ के बीच परिवार में ही युद्ध छिड़ गया है . ऐसा राजधानी भुवनेश्वर में जगह-जगह चर्चाएं चल रही हैं .