उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से भेंट करते संत बालयोगी उमेशनाथ महाराज ।
उज्जैन : श्री क्षेत्र वाल्मीकि पीठाधीश्वर राष्ट्रीयसंत बालयोगी उमेशनाथजी महाराज राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद बुधवार को पहली बार दिल्ली पहुंचे । उन्होंने राज्यसभा भवन में सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की तथा सदस्यता की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण की ।