ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी का संबोधन

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी का संबोधन : विरोध, तीखे सवाल और जवाबी हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलाग कॉलेज में दिए गए भाषण के दौरान हंगामा हुआ. ममता को यहां तीखे सवालों और विरोध का भी सामना करना पड़ा.

ऑक्सफोर्ड शहर / लंदन/ हैदराबाद, 28 मार्च, 2025. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के केलाग कॉलेज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते कल छात्रों और शिक्षकों को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने राष्ट्रीय एकता, महिला सशक्तिकरण और बंगाल सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. हालांकि, इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने कई तीखे सवाल भी किए.

‘ देश को एकजुट देखना चाहती हूं ‘
ममता बनर्जी ने अपने संबोधन में कहा, ” मेरे मरने से पहले मैं देश को एकजुट देखना चाहती हूं. स्वामी विवेकानंद ने कहा था, एकजुटता शक्ति है और अलग हुए तो दुर्बल हो जाएंगे . ” उन्होंने देश में बढ़ती राजनीतिक और वैचारिक ध्रुवीकरण पर चिंता जाहिर की.

‘ मैं भेदभाव नहीं कर सकती’
सीएम ममता बनर्जी ने प्रशासनिक निष्पक्षता की बात करते हुए कहा, ” जब मैं चेयर पर हूं, मैं किसी के साथ भेदभाव नहीं कर सकती. ” उन्होंने बंगाल सरकार की कन्याश्री और लक्ष्मी भंडार जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि उनकी सरकार महिलाओं और छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.

विरोध और तीखे सवालों से घिरी ममता बनर्जी
कार्यक्रम के दौरान जब एक दर्शक ने टाटा के नैनो प्रोजेक्ट के बंगाल से बाहर जाने पर सवाल किया, तो ममता बनर्जी ने इसे गलत बताते हुए जवाब दिया, ” टाटा और काग्निजेंट अभी भी बंगाल में काम कर रहे हैं. ” उन्होंने सवाल करने वाले व्यक्ति को मिठाई देने की बात कहते हुए माहौल को हल्का करने की कोशिश की.

आरजी कर रेप और मर्डर केस पर जवाब
एक दर्शक ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप और मर्डर केस पर सवाल उठाया. इस पर ममता ने जवाब दिया, ” यह मामला राजनीति से जुड़ा नहीं है. यह कैसे केंद्र सरकार के पास है और सब — ज्यूडिस है. यहां राजनीति मत कीजिए. “

पुरानी तस्वीर दिखाकर लेफ्ट शासन पर निशाना
विरोध के बीच ममता बनर्जी ने अपनी पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कहा, “30–40 सालों से यह लोग मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं. जब वह इसमें असफल होते हैं, तब इस तरह के विरोध करते हैं. “

‘ आप हिंदू विरोधी हैं ‘

जब एक व्यक्ति ने ममता बनर्जी से पूछा कि ” आप हिंदू विरोधी हैं. ” तो उन्होंने जवाब दिया, ” मैं सबके लिए काम करती हूं. मैं सात बार सांसद चुनी गई हूं और सरकार से पेंशन के तौर पर एक भी रुपया नहीं लेती . ” उन्होंने कहा, ” उल्टा लेफ्ट और सांप्रदायिक शक्तियां किस तरह के आरोप लगा रही है. “

‘ बंगाल एसएमई और एआई हब में नंबर वन ‘
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति पर कहा,” एसएमई में बंगाल देश में नंबर वन है.आप बंगाल एआई का हब बनने जा रहा है. ब्रिटिश शासन के दौरान कोलकाता देश की राजधानी थी और आज भी यह भारत की सांस्कृतिक राजधानी है. “

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भारत में कॉलेज खोलने की अपील

अपने भाषण में ममता बनर्जी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भारत में एक कॉलेज स्थापित करने की अपील की . उन्होंने कहा कि ” अगर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी बंगाल में कॉलेज बनाती है, तो सरकार उसे जमीन देगी. “

दबाव के आगे नहीं झुकूंगी ‘

विरोध प्रदर्शन और तीखे सवालों के बीच ममता बनर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा,” मैं इंसानों के सामने सिर झुक सकती हूं, लेकिन किसी दबाव के सामने नहीं झुकूंगी. “

नाराज हो गई ममता
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ यह कार्यक्रम ममता बनर्जी के लिए एक चुनौती पूर्ण अनुभव साबित हुआ, जहां उन्होंने अपनी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को सामने रखा, वहीं, उन्हें तीखे सवालों और विरोध का भी सामना करना पड़ा. ममता बनर्जी के भाषण के दौरान श्रोताओं ने ममता पर झूठी होने का आरोप लगाया. इससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी थोड़ी नाराज हो गई.