ओड़िशा में बड़ा रेल हादसा

ओड़िशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु– कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, 1 की मौत, 8 अन्य घायल

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की खास रिपोर्ट

कटक/ निर्गुंडी / हैदराबाद, 30 मार्च, 2025. ओड़िशा के कटक, निर्गुंडी में आज बेंगलुरु– कामाख्या एसएमबीटी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस की 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल में भर्ती कराया गया है. ट्रेन के डिब्बे पटरी पर उतर जाने से कुछ समय के लिए उक्त रेल मार्ग पर रेलवे की यातायात सेवा बाधित हुई. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद इस रूट पर कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट भी किया गया है ओड़िशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद लोगों को सबसे बड़ी चिंता ट्रेन में सफर कर रहे अपने परिजनों की है. ऐसे में रेलवे मंत्रालय ने हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भुवनेश्वर – 8455885999 और कटक के लिए हेल्पलाइन नंबर 8991124238 जारी किया गया है. इस रेल हादसे में जहां एक रेल यात्री की मौत सामने आई है, वहीं, कुछ अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हालांकि, रेलवे की तरफ से इसकी पुष्टि अब तक नहीं की गई है . बताया जा रहा है कि ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास हुई. इसमें एसएमवीटी बेंगलुरु– कामाख्या एक्सप्रेस के एसी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे की ट्रेन नंबर12 551 डिरेलमेंट का शिकार हो गई.