हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ यह खास रिपोर्ट
मुंबई के पोर्ट जोन में तैनात पुलिस उपायुक्त ( डीसीपी ) सुधाकर पठारे का शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. पठारे प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद आए हुए थे .
नगरकुरनूल / हैदराबाद, 30 मार्च, 2025. तेलंगाना में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां मुंबई पुलिस के पोर्ट जोन में तैनात डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस( डीसीपी ) सुधाकर पठारे का एक सड़क हादसे में निधन हो गया. वह हाल ही में हैदराबाद में प्रशिक्षण के लिए आए थे . जहां शनिवार को अपने एक रिश्तेदार के साथ श्रीशैलम
ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए जा रहे थे,तभी उनकी कार दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है.वहीं, इस घटना के बाद मुंबई पुलिस को इसकी जानकार दे दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधाकर पठारे तेलंगाना के श्रीशैलम से नगर कुरनूल जा रहे थे, जब उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई और दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में पुलिस अधिकारी सुधाकर पठारे और उनके एक रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि, सुधाकर पठारे 2011 मैच के आईपीएस अधिकारी थे और उनके निधन से महाराष्ट्र पुलिस में अशोक की लहर छा गई है.