हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की यह विशेष रिपोर्ट
ईद पर मेरठ में ईदगाह फुल होने पर जाने से रोके गए नमाजी भड़क गए. पुलिसकर्मियों से नमाजी उलझ गए और जमकर नारेबाजी की. हालांकि, अफसर के समझाने पर नमाजी शांत हो गए

मेरठ/ लखनऊ/ हैदराबाद, 31 मार्च, 2025. ईद पर मेरठ और लखनऊ में ईदगाह फुल होने पर जाने से रोके गए नमाजी भड़क गए. मेरठ में सोमवार की सुबह ईद की नमाज को लेकर शाही ईदगाह के बाहर सड़क पर नमाजियों को रुक जाने पर नोक- झोंक और हंगामा हो गया. शाही ईदगाह का मैदान फूल हो जाने के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग कर और माइक से घोषणा कर नमाजियों को अंदर जाने से और सड़क पर नमाज करने से रोक दिया. साथ ही नमाजियों को रोके जाने के लिए सड़क पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से पानी डाल दिया गया.
इस कारण वहां हंगामा की स्थिति बन गई और पुलिस के साथ नोक- झोंक हो गई. रेलवे रोड चौराहा से लेकर शाही ईदगाह के बीच पुलिस ने नमाजियों को सड़क पर नमाज करने से रोक दिया. हालांकि, मौके पर मौजूद आला अफसरों ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की और सड़क पर नमाज नहीं होने दिया . इस दौरान पुलिस से नमाज्यों की झड़पें भी हो गई. लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए नमाजियों को सड़क पर नमाज करने से रोक दिया. फिलहाल मामला शांत है और शांतिपूर्ण तरीके से नवाज अदा की जा रही है
अखिलेश यादव का आरोप
मुझे ईदगाह जाने से रोका गया, बोले — देश को संविधान से चलाए भाजपा
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज सुबह लखनऊ में मीडिया से बातचीत में पुलिस पर उन्हें ऐशबाग ईदगाह जाने से रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मुझे जानबूझकर 30 मिनट तक रोक रखा. आज तक इतनी बैरिकेडिंग नहीं की गई. मैं हमेशा यहां आता रहा हूं . लोकतंत्र और संविधान को सबसे बड़ा खतरा बीजेपी से है . देश को संविधान से नहीं, भाजपा से चलाया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा संविधान से देश को नहीं चल रही है. उन्होंने अस्पतालों में इलाज और दवाओं की कमी का भी जिक्र किया और आईएएस अधिकारियों के घोटाले के बाद फरार होने की बात कही. अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ स्थित ऐशबाग ईदगाह पहुंचे. जहां उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी. उन्होंने कहा, ईद भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है. कोई देश तभी तरक्की कर सकता है जब सब लोग साथ मिलकर रहते हैं .
