मलकपेट राइडर्स बनाम ऑरेंज आर्मी के बीच क्रिकेट स्पर्धा,संजय यादव बने सर्वश्रेष्ठ विजेता

हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की रिपोर्ट

हैदराबाद, 3 अप्रैल, 2025. नगर के चर्चित युवा क्रिकेट खिलाड़ी संजय कुमार यादव ने पिछले दिनों यहां मलकपेट राइडर्स बनाम ऑरेंज आर्मी के बीच खेले गए मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ तीन श्रृंखलाओं – मैन ऑफ़ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और मैन ऑफ़ द सीरीज विजेता संजय कुमार यादव ने जीता. जिन्हें आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया. संजय यादव ने तीन मैचों में 52 की औसत से 155 रन बनाए वहीं, सफल गेंदबाज धर्मेंद्र भाटी ने 6 विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने का गौरव प्राप्त किया. उन्होंने इस स्पर्धा के विजेता संजय यादव को शुभकामनाएं दी . इस दौरान युवा क्रिकेट खिलाड़ी के पिता कवि व साहित्यकार राजकुमार यादव ने
बातचीत में बताया कि उन्हें अपने पुत्र संजय कुमार यादव के द्वारा क्रिकेट स्पर्धा में बेस्ट बैट्समैन व मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ट्रॉफी जीतने पर हम सभी परिवार गौरव महसूस करते हैं और यह सम्मान हम सबों के लिए है .