हैदराबाद से समाचार संपादक देहाती विश्वनाथ की विशेष रिपोर्ट
असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि वक्फ ( संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा 19 अप्रैल को हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के बड़े मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे . वे अपने भाषणों के जरिए जनता को बताएंगे कि ये वक्फ ( संशोधन) कानून के पक्ष में नहीं है
हैदराबाद, 13 अप्रैल, 2025. ऑल इंडिया मजलिस – ए – इतेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को वक्फ ( संशोधन) कानून को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों की मदद से काले कानून को बनाया है. इसी के विरोध में ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक विशाल रैली के आयोजन का ऐलान किया है जो की हैदराबाद में होगी. एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रेस वार्ता में कहा,’ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा वक्फ ( संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ 19 अप्रैल शाम 7 बजे से 10 बजे तक हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. किस जनसभा की अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे.
जनसभा में एआईएमपी एलबी के सदस्य शामिल होंगे
उन्होंने कहा कि इस जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बड़े मुस्लिम संगठन शिरकत करेंगे . वे अपने भाषणों के जरिए से जनता को बताएंगे कि ये वक्फ ( संशोधन) कानून वक्फ के पक्ष में नहीं है.
यह कानून है और असंवैधानिक
ओवैसी ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगी नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, जयंत चौधरी, चंद्रबाबू नायडू और कुमार स्वामी की मदद से इस काले कानून को लाई है .