वक्फ बिल को लेकर जदयू में बगावत

वक्फ बिल को लेकर जदयू में बगावत, वरिष्ठ नेता डॉ कासिम ने छोड़ा सीएम नीतीश का साथ

वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में देर पारित किया गया जिससे जदयू नेता डॉ कासिम अंसारी ने पार्टी को अलविदा कह दिया . उन्होंने नीतीश कुमार से विश्वास टूटने का आरोप लगाते हुए त्यागपत्र भेजा. मंत्रियों द्वारा बिल का समर्थन करते हुए विपक्षी दलों पर देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया गया.

नई दिल्ली/ पटना/ हैदराबाद, 3 अप्रैल, 2025. लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल देर रात पारित हो गया. एनडीए में शामिल जदयू ने इसका समर्थन किया, इसके बाद पार्टी में बगावत के स्वर उठने लगे हैं. जदयू नेता डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने बिल के समर्थन के विरोध में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार को अपना त्यागपत्र भेजा और पार्टी के स्टैंड की आलोचना की . बता दें कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लोकसभा में बिल का समर्थन किया था, जिससे डॉ. अंसारी और कई मुस्लिम नेता व कार्यकर्ता आहत हैं .

जदयू से दिया इस्तीफा
जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है. उन्होंने त्यागपत्र में लिखा है कि उन्हें करोड़ों भारतीय मुसलमानों को नीतीश कुमार पर भरोसा था. वे उन्हें सेकुलर विचारधारा का समर्थक मानते थे, लेकिन अब उनका यह विश्वास टूट गया है.

पार्टी की रुख की आलोचना
कासिम अंसारी ने वक्फ संशोधन बिल 2024 पर जदयू के रुख की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें और लाखों समर्पित भारतीय मुसलमानों और कार्यकर्ताओं को दुख पहुंचा है. उन्होंने यह भी कहा कि लल्लन सिंह ने लोकसभा में जिस तरह से बात की और बिल का समर्थन किया, उससे वह बहुत आहत हैं .

कौन है डॉ. कासिम अंसार ?
बता दें कि डॉ कासिम अंसारी जदयू के सीनियर मुस्लिम नेताओं में एक है . 2015 में ढाका से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हर का सामना करना पड़ा. पार्टी में फिलहाल जिला प्रवक्ता पद पर थे . माना जा रहा है कि कासिम अंसारी के अलावे और भी कई वरिष्ठ नेता पार्टी छोड़ सकते हैं .

लोकसभा में क्या बोले थे ललन सिंह

जदयू सांसद और केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने लोकसभा में पार्टी की ओर से बात रखी थी. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी वक्फ ( संशोधन) विधेयक का पूरा समर्थन करती है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दल इस विधेयक को लेकर गलत बातें फैला रहे हैं और देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.